scorecardresearch
 

ग्रिड फेल: दिल्‍ली मेट्रो की 25 प्रतिशत सेवा बहाल

दिल्‍ली की लाइफलाइन बन चुकी मेट्रो सेवा पर नॉर्दर्न ग्रिड फेल होने का बहुत बुरा असर पड़ा है और दिनभर मेट्रो सेवा के सुधरने की उम्‍मीद कम ही नजर आ रही है. हालांकि मेट्रो प्रशासन ने 25 प्रतिशत तक सेवा बहाल कर दी है.

Advertisement
X

दिल्‍ली की लाइफलाइन बन चुकी मेट्रो सेवा पर नॉर्दर्न ग्रिड फेल होने का बहुत बुरा असर पड़ा है और दिनभर मेट्रो सेवा के सुधरने की उम्‍मीद कम ही नजर आ रही है. हालांकि मेट्रो प्रशासन ने 25 प्रतिशत तक सेवा बहाल कर दी है. इससे पहले डीएमआरसी ने कहा था कि ग्रिड ठीक होने के बाद ही मेट्रो सेवा बहाल होगी और तब तक सभी मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे. लेकिन डीएमआरसी ने सुबह 7.30 बजे तक 25 प्रतिशत सेवा बहाल करके दिल्‍ली के लोगों को कुछ राहत दी है.

Advertisement

नॉर्दर्न ग्रिड के फेल हो जाने की वजह से पूरे उत्तर भारत में बत्ती गुल है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी से एक के बाद एक चार बिजलीघर ठप पड़ते गए और सात राज्यों में अंधेरा छा गया. रात के करीब ढ़ाई बजे ग्रिड में खराबी आई, जिसे ठीक करने की कोशिशें जारी हैं. नॉर्दर्न ग्रिड फेल होने का सबसे बुरा असर रेलवे पर पड़ा है. अभी तक जो खबरें हैं उसके मुताबिक 30 एक्सप्रेस ट्रेनें और 40 माल गाड़ियां प्रभावित हुई हैं.

मानसून की बेरुखी से बिजली की कमी पूरा देश झेल रहा है और इसी कमी के बीच नॉर्दर्न ग्रिड में आई एक खराबी ने पूरे उत्तर भारत में हाहाकार मचा दिया. नॉर्दन ग्रिड में सुबह-सुबह आई तकनीकी खराबी के बाद देखते ही देखते सात राज्यों में अंधेरा छा गया.

Advertisement

ये राज्य हैं पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू-कश्‍मीर, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा. जो नॉर्दन ग्रिड फेल होने से प्रभावित हैं. इन राज्यों में से सबसे ज्यादा असर पड़ा पंजाब पर. नॉर्दर्न ग्रिड फेल होते ही पूरा राज्य अंधेरे में डूब गया और बाकी राज्यों में भी देखते ही देखते जनजीवन ठप पड़ गया.

खबरों के मुताबिक नॉर्दर्न ग्रिड में खराबी आने के बाद नांगल, रोपड़, बठिंडा और थेन बिजलीघरों से बिजली का उत्पादन ठप हो गया, इससे बिजली से चलने वाली ट्रेनें भी ठप पड़ गईं, एयरपोर्ट से लेकर संचार माध्यमों तक पर इसका असर पड़ा और घर से लेकर सड़क तक बत्ती गुल हो गई.

Advertisement
Advertisement