माकपा महासचिव प्रकाश करात ने देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति के विकल्प के तौर पर तीसरे मोर्चे के विचार को खारिज कर दिया.
माकपा केंद्रीय समिति की चार दिनों की बैठक के आखिरी दिन करात ने कहा, ‘हम वर्तमान राजनीतिक स्थिति के विकल्प के तौर पर किसी तीसरे मोर्चे के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन हम एक गैर-भाजपा, गैर कांग्रेसी वाम लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष गठबंधन के पक्ष में हैं.’
प्रकाश करात ने कहा कि लोग संप्रग-2 सरकार के घोटालों से आजिज आ चुके हैं.