शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने दूसरे दलों से भी यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन करने की अपील की है. सामना के लेख में बाल ठाकरे ने लिखा की प्रणब एक काबिल नेता है और अगर वो राष्ट्रपति बनते हैं तो कांग्रेस इससे कमजोर होगी. इसलिए विरोधी दलों को भी प्रणब के समर्थन में आना चाहिए. हालांकि शिवसेना को पूरी उम्मीद है कि प्रणब दा के राष्ट्रपति बनते ही अफजल गुरू की फांसी की सजा को हरी झंडी मिल जाएगी.
गौरतलब है कि शिवसेना एनडीए की अपनी सहयोगी बीजेपी के अलग राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी का समर्थन कर रही है. एनडीए के खेमे से जेडीयू भी प्रणब का समर्थन कर रही है, जबकि बीजेपी ने पीए संगमा को समर्थन दिया है.