राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान से इस्तीफा पत्र पर अपने फर्जी हस्ताक्षर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोप को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि क्या वह अपना ही फर्जी हस्ताक्षर करवा सकते हैं?
राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने अभियान के तहत तिरुवनंतपुरम पहुंचे मुखर्जी ने कहा, 'क्या मैं अपना ही फर्जी हस्ताक्षर करवाऊंगा? फर्जी वहां होता है जब कोई दूसरा व्यक्ति किसी अन्य के हस्ताक्षर करता है.'
उन्होंने कहा, 'मैं यहां इसलिए हूं, क्योंकि मैं उम्मीदवार हूं. उम्मीदवार के रूप में मैं उन लोगों से मिलना अपनी जिम्मेदारी समझता हूं, जो मुझे समर्थन दे रहे हैं. यह पांचवां राज्य है, जिसका मैं दौरा कर रहा हूं.'
यह पूछे जाने पर कि तृणमूल कांग्रेस ने अब तक उनका समर्थन क्यों नहीं किया है, मुखर्जी ने कहा, 'मुझे भरोसा है कि वह (ममता बनर्जी) मुझे अपना समर्थन देंगी.'
उन्होंने यहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) को छोड़कर सभी दलों के नेताओं से मुलाकात की.