बुधवार को देश को मिलने वाला है नया राष्ट्रपति. सुबह 11.30 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को देश के मुख्यन्यायाधीश राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे.
संसद के सेंट्रल हॉल में होने वाले इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत सरकार के सभी मंत्री, राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, पक्ष विपक्ष के सासंद, देशों के नुमाइंदे और तमाम विशिष्ट मेहमान मौजूद रहेंगे.
मौजूदा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल खुद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को शपथ ग्रहण समारोह के लिए लेकर आएंगी. शपथ लेने के बाद महामहिम प्रणब मुखर्जी को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. फिर प्रणब मुखर्जी प्रतिभा पाटिल के साथ रायसीना हिल्स जाएंगे. राष्ट्रपति भवन के फोर कोर्ट में प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल को राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी.
राष्ट्रपति भवन की औपचारिकताएं पूरी होते ही प्रणब मुखर्जी प्रतिभा पाटिल को उनके नए निवास 2 तुगलक लेन छोड़ेंगे. आज पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के मिराती गांव का एक लाल 4 दशकों के राजनीतिक सफर के बाद देश के सर्वोच्च पद पर विराजमान होने जा रहा है तो इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी सारे गिले शिकवे धो लिए.
मंगलवार देर शाम दिल्ली एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधे तालकटोरा रोड पहुंची और प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर बधाई दी. ममता बनर्जी नवर्निवाचित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शपथग्रहण समारोह में भी मौजूद रहेंगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण में मौजूद रहने के लिए दिल्ली पहुंच गए हैं.