राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस की ओर से प्रणब मुख़र्जी का नाम लगभग तय हो चुका है. यही नहीं, उनकी ख़ाली जगह भरने के लिए नए वित्तमंत्री का नाम भी चर्चा में आ चुका है.
कांग्रेस ने भले ही अभी तक आधिकारिक रूप से प्रणब के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन प्रणब मुखर्जी के पारिवारिक सूत्रों से पता चला है कि उनका नाम फ़ाइनल हो चुका है और पार्टी आलाकमान ने प्रणब को इसका इशारा भी कर दिया है.
इससे पहले प्रणब मुखर्जी के करीबी और कांग्रेस के नेता मानस भुइयां भी इस बात का ज़िक्र कर चुके हैं. इतना ही नहीं, कांग्रेस के नेता अधीर चौधरी तो मुर्शिदाबाद की रैली में प्रणब मुखर्जी का नाम ले चुके हैं. दूसरी ओर इस मसले पर ममता बनर्जी का समर्थन हासिल करने के लिए भी कोशिशें चल रही हैं.