scorecardresearch
 

प्रणब करेंगे नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल

यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी गुरूवार को नामांकन पत्र भरेंगे. नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए जाने की संभावना है, जिन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित संप्रग के शीर्ष नेताओं के दस्तखत होंगे.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी गुरूवार को नामांकन पत्र भरेंगे. नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए जाने की संभावना है, जिन पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित संप्रग के शीर्ष नेताओं के दस्तखत होंगे.

Advertisement

संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि केन्द्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, कांग्रेस विधायक दल के नेताओं, राज्य इकाइयों के अध्यक्षों सहित 480 सांसद और विधायक मुखर्जी के नामांकन के लिए प्रस्तावकों और अनुमोदकों में शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रणब सुबह 11 बजे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

बंसल प्रणब के अधिकृत प्रतिनिधि होंगे. राजग संयोजक एवं जदयू अध्यक्ष शरद यादव के नामांकन पत्र के एक सेट पर सबसे पहले दस्तखत होंगे. सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती ने भी प्रणव के नामांकन पत्र पर दस्तखत किये हैं.

सूत्रों ने बताया कि एहतियात के तौर पर नामांकन पत्र के हर सेट पर 60 प्रस्तावक और 60 अनुमोदक होंगे जबकि आम तौर पर 50 प्रस्तावकों और 50 अनुमोदकों की आवश्यकता होती है.

बंसल इन सवालों को टाल गये कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी प्रणब का समर्थन करेंगी या नहीं.

Advertisement
Advertisement