scorecardresearch
 

प्रणब मुखर्जी रविवार को देंगे वित्त मंत्री पद से इस्तीफा

संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाये गए प्रणब मुखर्जी रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाये गए प्रणब मुखर्जी रविवार को केंद्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे. वीरभूम जिले में अपने पैतृक घर के लिए रवाना होने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में मुखर्जी ने कहा, ‘मैं 24 जून को इस्तीफा दूंगा.’

Advertisement

इससे पहले सूत्रों ने कहा था कि मुखर्जी के राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र 28 जून को भरने की उम्मीद है. संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने हाल में कहा था कि नामांकन पत्रों के चार सेटों को नामांकन के लिए तैयार किया जा रहा है. नामांकन पत्र के प्रत्येक सेट में 50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक हैं.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के अतिरिक्त कई केंद्रीय मंत्रियों और संप्रग के घटक दलों के नेताओं के भी 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मुखर्जी की उम्मीदवारी का प्रस्तावक और अनुमोदक बनने की उम्मीद है.

तैयारियों के तहत संप्रग के घटक और समर्थक दलों के सांसदों से मुखर्जी के चुनाव प्रचार प्रबंधकों ने संसद भवन में रखे नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने को कहा है.

Advertisement
Advertisement