प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को देश के 13वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के लिए राष्ट्रपति भवन रवाना होने से पहले महात्मा गांधी और अन्य महत्वपूर्ण नेताओं की समाधि पर जा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
मर्सिडीज बेंज एस 600 में सवार प्रणव सबसे पहले ‘राजघाट’ पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने ‘वीर भूमि’ पर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी.
काली शेरवानी और सफेद चूड़ीदार पजामा पहने प्रणब ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की समाधि ‘शक्ति स्थल’ और लाल बहादुर शास्त्री के समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शहरी विकास मंत्री कमलनाथ भी प्रणब के साथ मौजूद थे. भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एस एस कपाड़िया साढ़े 11 बजे संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में प्रणब को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे.
इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार, यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) अध्यक्ष सोनिया गांधी, केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. प्रणब के मुख्य सहायक प्रद्युत गुहा ने कहा, ‘शपथ ग्रहण समारोह के लिए जाते वक्त नवनिर्वाचित राष्ट्रपति काफी खुश, शांत और निश्चिंत थे. वह एक नयी जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुखर्जी ने नयी तरह की पोशाक पहनी है. उन्होंने चोगा और अचकन भी पहना है.’