scorecardresearch
 

ऐसा लगा यह आम चुनाव है: प्रणब मुखर्जी

देश के नए राष्ट्रपति के लिए रविवार को निर्वाचित होने वाले प्रणब मुखर्जी ने अपनी जीत के लिए सभी देशवासियों को धन्यवाद दिया है.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

देश के नए राष्ट्रपति के लिए रविवार को निर्वाचित होने वाले प्रणब मुखर्जी ने अपनी जीत के लिए सभी देशवासियों को धन्यवाद दिया है.

Advertisement

प्रणब मुखर्जी ने कहा कि लोगों में जिस तरह की भावनाएं थीं, उससे यह आम चुनाव जैसा प्रतीत हुआ. प्रणब मुखर्जी ने बांग्ला समाचार चैनल से कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. मैं सभी का उनके प्रेम व समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं देश के सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं.'

प्रणब ने कहा, 'पिछले एक महीने से मैं देशभर में घूमा. मैंने आम लोगों में इस राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जो भावनाएं देखी थी, उससे लगता है कि यह राष्ट्रपति चुनाव नहीं, बल्कि आम चुनाव था.'

प्रणब मुखर्जी ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. मैं लोगों की उम्मीदों तथा भरोसे पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.' मुखर्जी देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.

Advertisement
Advertisement