scorecardresearch
 

प्रणब मुखर्जी ने ममता को पत्र लिखकर मांगा समर्थन

राष्ट्रपति चुनाव से पहले संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को पत्र लिखकर उनका सहयोग मांगा है.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति चुनाव से पहले संप्रग उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को पत्र लिखकर उनका सहयोग मांगा है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने इस पत्र को अपने फेसबुक पेज पर यह कहकर लगा दिया है कि उन्हें यह रविवार को ही प्राप्त हुआ है.

प्रणब मुखर्जी ने अपने पत्र में कहा, ‘राष्ट्रपति पार्टी राजनीति से ऊपर होता है. एक मौका दीजिये. मेरा प्रयास होगा कि इस पद के मूल्यों- ईमानदारी, निष्पक्षता तथा हमारे संविधान की भावना सर्वधर्म समभाव को प्रोत्साहन देना, की रक्षा की जाये.’

उन्होंने कहा, ‘यदि मेरे चुनाव का यदि कोई अर्थ है तो यह केवल हमारी मातृभूमि के प्रति हमारी साझा सेवा का हिस्सा है. इसी भावना के वशीभूत मैं आपका मूल्यवान सहयोग मांग रहा हूं’ उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि संप्रग सहयोगियों और अन्य दलों ने उन्हें इस पद के लिए योग्य समझा.

पश्चिम बंगाल के अपने पैतृक गांव से अपना सार्वजनिक जीवन शुरू करने की बात का स्मरण करते हुए मुखर्जी ने कहा कि राजनीति में उनकी शुरूआत इंदिरा गांधी के गरीब समर्थक प्रतिबद्धता के साथ हुई. मुखर्जी ने कहा कि उनका यह स्वप्न रहा है कि हमारे जीवनकाल में गरीबी की समस्या मिट सके.

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख पहले ही कह चुकी है कि वह 19 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव से तीन दिन पहले इस बात का निर्णय सार्वजनिक कर देंगी कि उनका दल किसे समर्थन देगा.

प्रणब मुखर्जी से श्रीनगर में यह पूछे जाने पर कि क्या वह ममता से समर्थन देने की अपील करेंगे, उन्होंने कहा ‘मैं लगभग हर दिन उनसे अपील करता हूं. निर्णय करने का काम उनका है.’

Advertisement
Advertisement