scorecardresearch
 

कांग्रेस की ओर से प्रणब होंगे राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार!

मुख्य चुनाव आयुक्त की कुर्सी संभालने के बाद वीएस संपत ऐलान कर चुके हैं कि राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना एक दो दिन में जारी हो जाएगी. इस बीच जिस नाम पर सबसे ज्यादा सहमति बनती हुई दिखाई दे रही है वो हैं सरकार के संकटमोचक प्रणब मुखर्जी.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

Advertisement

रायसीना हिल्स की कुर्सी के लिए राजनीति तेज हो गयी है. मुख्य चुनाव आयुक्त की कुर्सी संभालने के बाद वीएस संपत ऐलान कर चुके हैं कि राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना एक दो दिन में जारी हो जाएगी. इस बीच जिस नाम पर सबसे ज्यादा सहमति बनती हुई दिखाई दे रही है वो हैं सरकार के संकटमोचक प्रणब मुखर्जी.

रायसीना हिल्स के अगले दावेदार के रूप में प्रणब मुखर्जी नाम करीब-करीब तय हो चुका है. कांग्रेस ने भले ही अभी तक आधिकारिक रूप से प्रणब के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन प्रणब मुखर्जी के पारिवारिक सूत्रों से साफ है कि उनका नाम फ़ाइनल हो चुका है और पार्टी आलाकमान ने प्रणब को इसका इशारा भी कर दिया है.

औपचारिक रूप से प्रणब दादा का नाम आने से पहले कांग्रेस ने अनौपचारिक रूप से दादा के लिए कंपेनिंग शुरू कर दी है.

Advertisement

दादा की राह में रोड़ा अटका रही ममता दीदी को मनाने के लिए बंगाल कांग्रेस जी तोड़ से तृणमूल को लुभाने में जुटी है. कांग्रेस नेता अधीर चौधरी तो मुर्शिदाबाद की रैली में प्रणब मुखर्जी का नाम ले चुके हैं. बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष मानस भुइयां ने तृणमूल से अपील की है कि वो प्रणब दा को समर्थन दे.

लेकिन ममता बनर्जी ने भी साफ कर दिया है कि जबतक सरकार पश्चिम बंगाल के लिए बड़ा पैकेज नहीं देगी, तब तक ये बात बनने वाली नहीं है.

इस मामले पर सोमवार प्रणब मुखर्जी और पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा के बीच लंबी बैठक चली. बैठक के दौरान बार- बार ममता बनर्जी का फोन आता रहा. लेकिन बड़े पैकेज पर अड़ी ममता बनर्जी से साफ कर दिया कि इस हाथ पैकेज दो, तो उस हाथ समर्थन लो.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए अगले एक दो दिनों में अधिसूचना जारी हो सकती है. 24 जुलाई को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील का कार्यकाल खत्म हो रहा है.

ऐलान से पहले एक नाम आगे कर उस पर राजनीतिक दलों के नजरिए की थाह लेना सरकार की रणनीति है... ताकि एक राय बनने में ज्यादा मुश्किल ना हो. इस हिसाब से भी फिलहाल प्रणब से ज्यादा सर्वमान्य नाम कोई और नजर नहीं आ रहा. 

Advertisement
Advertisement