देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान सम्पन्न हो गया. यह चुनाव कौन जीतेगा, इसके स्पष्ट संकेत तो मिल ही चुके हैं फिर भी नतीजों के लिए रविवार तक इंतजार करना पड़ेगा.
रविवार को मतगणना सम्पन्न होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि रायसीना हिल्स संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी पहुंचेंगे या फिर राष्ट्रपति चुनाव में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समर्थित पूर्णो ए. संगमा वहां राज करेंगे.
प्रारम्भिक जानकारी के मुताबिक कुल मिलाकर 95 फीसदी मतदाताओं ने इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के समर्थन में जिस प्रकार भारी मत पड़ने के संकेत मिले हैं, उससे विपक्षी उम्मीदवार पूर्णो ए. संगमा की उम्मीदें खत्म होती स्पष्ट हो रही हैं.
ऐसे में मुखर्जी के लिए रायसीना हिल्स अब दूर नहीं दिखाई पड़ती. बहरहाल, रविवार को मतगणना में यह तस्वीर साफ हो जाएगी. कुल 10,97,000 मतों से 7,35,000 मत मुखर्जी के समर्थन में जाने के संकेत मिले हैं जबकि संगमा के समर्थन में लगभग साढ़े तीन लाख मत जा सकते हैं.