संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने उम्मीद जताई है कि उन्हें अनुमान से कहीं अधिक मत मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस बार उन्हें बहुत मत मिलेंगे.
मुखर्जी ने कहा कि इससे पहले मुझे सिर्फ दो ही वोट मिला करते थे. एक तो मेरा और दूसरा मेरी पत्नी का लेकिन यहां मुझे बहुत वोट मिलने की उम्मीद है. बतौर लोकसभा सदस्य मुखर्जी ने संसद भवन में अपना वोट भी डाला.
इससे पहले प्रधनमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी. नारायणसामी पत्रकारों से कहा कि मुखर्जी कम से कम दो तिहाई बहुमत से जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि मुखर्जी को कम से कम 7,20,000 वोट मिलेंगे.