राष्ट्रपति पद के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस सहित उन राजनीतिक दलों से भी समर्थन मांगा जिनसे समर्थन मिलने की उन्हें कम ही उम्मीद है.
समर्थन के लिए विभिन्न राज्यों का दौरा कर रहे प्रणब ने यहां संवाददाताओं से कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी सहित उन सभी दलों से समर्थन के लिए अनुरोध कर रहे हैं जिन्होंने अभी तक अपना फैसला जाहिर नहीं किया है.
यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के मुख्य संकटमोचन की भूमिका अब कौन निभा सकता है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत पुरानी पार्टी है. 125 साल पुरानी पार्टी में प्रतिभाओं का अभाव नहीं है.
इससे पूर्व बैंगलोर स्थित कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेताओं व कार्यकताओं ने प्रणब का भव्य स्वागत किया. अपने संक्षिप्त सम्बोधन में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव पार्टी आधारित राजनीति से ऊपर है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें सभी पार्टियों का समर्थन मिलेगा.
उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल-सेक्युलर (जेडी-एस) के अध्यक्ष एच.डी. देवगौड़ा से भी मिले और उन्हें उनकी पार्टी के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उल्लेखनीय है कि जेडी-एस के कर्नाटक से लोकसभा में तीन सदस्य हैं और राज्य की विधानसभा में इन पार्टी के 26 सदस्य हैं.