क्रिकेट का महाकुंभ शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.
प्रवीण को कोहनी में चोट लगी थी जो अभी तक ठीक नहीं हो सकी है. यह चोट उन्हें दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय श्रृंखला की शुरूआत से पहले अभ्यास के दौरान लगी थी. हालांकि बीसीसीआई पहले कह रही थी कि प्रवीण विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे.
उन्हें वर्ल्ड कप के पहले पूरी तरह फिट होने के लिए इंग्लैंड भी भेजा गया था. पर इससे प्रवीण को कोई फायदा नहीं हो सका और अब सेलेक्टरों के सामने उनकी जगह किसी सीमर को चुनना होगा. इस दौड़ में फिलहाल दो खिलाड़ी हैं. माना जा रहा है कि ईशांत शर्मा या एस श्रीशांत में से किसी एक को टीम में जगह मिल जाएगी.