प्रवीण कुमार की हैट्रिक, अनिल कुंबले के कहर और जाक कैलिस के आलराउंड प्रदर्शन की मदद से रायल चैलेंजर्स बैंगलोर गुरुवार को शाही अंदाज में राजस्थान रायल्स पर 56 गेंद शेष रहते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग में अपने विजय अभियान को गति दी. जाक कैलिस को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
यह रायल और रायल्स के बीच की जंग थी लेकिन बैंगलोर की टीम ने इसे इतना एकतरफा बना दिया कि मैच में किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि 2008 की चैंपियन और 2009 की उप विजेता टीम आमने सामने हैं. यह दुनिया के दो दिग्गज लेग स्पिनरों के बीच की टक्कर भी थी लेकिन यहां वार्न को मुंह की खानी पड़ी और लगातार तीसरी हार से उनकी टीम के समीकरण गड़बड़ाने लगे हैं.
वार्न की टीम के लिये शुरू से ही कुछ भी अच्छा नहीं रहा. पहले वह टास हार गये और फिर उनके बल्लेबाजों में पवेलियन लौटने की होड़ मच गयी. प्रवीण ने 17वें ओवर में डेमियन मार्टिन, सुमित नारवाल और पारस डोगरा को आउट करके तीसरे सत्र की पहली और आईपीएल की कुल सातवीं हैट्रिक पूरी की जबकि कुंबले ने केवल नौ रन देकर तीन विकेट लिये जिससे रायल्स की टीम 19.5 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गयी.
रायल्स की पारी में चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लेने वाले जाक कैलिस ने बल्लेबाजी में अपनी शानदार फार्म जारी रखी और 34 गेंद पर नाबाद 44 रन की आकषर्क पारी खेली. युवा मनीष पांडे (30 गेंद पर नाबाद 42) ने उनका पूरा साथ दिया और रायल चैलेंजर्स ने केवल 10.4 ओवर में 93 रन बनाकर इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी और आसान जीत दर्ज की. आईपीएल में यह तीसरा अवसर है जबकि कोई टीम दस विकेट से मैच जीती.{mospagebreak}
राजस्थान रॉयल्स की पारी
प्रवीण कुमार की हैट्रिक और अन्य गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन से रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को पहले सत्र के विजेता राजस्थान रायल्स को 19.5 ओवर में 92 रन पर ढेर कर दिया जो आईपीएल थ्री का सबसे कम स्कोर है.
प्रवीण ने पारी के 17वें ओवर में डेमियन मार्टिन, सुमित नारवाल और पारस डोगरा को आउट करके इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के तीसरे सत्र की पहली और आईपीएल में कुल सातवीं हैट्रिक बनायी. उनकी इन तीन बेहतरीन गेंद के बाद टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे रायल्स का स्कोर सात विकेट पर 85 रन हो गया.
प्रवीण ने 18 रन देकर तीन विकेट लिये लेकिन कप्तान अनिल कुंबले तो उनसे भी आगे निकल गये. उन्होंने 9 रन देकर तीन जबकि जाक कैलिस ने दो विकेट लिये.
राजस्थान रायल्स के लिये मैच के शुरू से ही कुछ भी अच्छा नहीं रहा. पहले वार्न ने टास गंवाया और इसके बाद जब टीम बल्लेबाजी के लिये उतरी तो ऐसा लगा कि मानो उसके बल्लेबाजों को क्रीज पर समय बिताने के बजाय डगआउट में बैठना अधिक पसंद है. उसकी तरफ से यूसुफ पठान ने सर्वाधिक 26 रन बनाये लेकिन उन्हें भी दो बार जीवनदान मिला. यही नहीं उन्होंने इसके लिये 24 गेंद खेली.
चिन्नास्वामी स्टेडियम मैच शुरू होने से पहले ही बैंगलोर की टीम की जर्सी से मेल खाते लाल रंग में डूबा हुआ था और उसके गेंदबाजों ने अपने प्रशंसकों को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रायल्स से जुड़ी शिल्पा शेट्टी को बीच में पठान ने विजय कुमार पर लगातार दो छक्के जड़कर चहकने का मौका दिया लेकिन बालीवुड अदाकारा और उनके पति राज कुंद्रा की मुस्कान क्षणिक ही रही.