राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में उथल-पुथल जारी है. कांग्रेस सूत्रों की माने तो पार्टी ममता बनर्जी और मुलायम सिंह यादव द्वारा सुझाए गए तीनों नाम पर सहमत नहीं हैं.
सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारी पर आम सहमति बनाने के लिए कांग्रेस यूपीए के घटक दलों से बात करेगी.
गौरतलब है कि सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ममता-मुलायम ने मनमोहन सिंह, एपीजे अब्दुल कलाम और सोमनाथ चटर्जी का नाम सुझाया था. वहीं कांग्रेस की ओर से प्रणब मुखर्जी पहली और हामिद अंसारी दूसरी पसंद थे.
इस राजनीतिक घटनाक्रम के कारण कांग्रेस पार्टी में सरगर्मी बढ़ गई है. इस मद्देनजर बुधवार को देर रात प्रणब मुखर्जी से केंद्रीय मंत्री नारायण सामी और अहमद पटेल ने मुलाकात की.
रायसीना की रेस में बदलते समीकरण पर कांग्रेस में हड़कंप सी मच गई है. सूत्रों की माने तो 23 जून को विदेश दौरे से प्रधानमंत्री के लौटने के बाद ही उम्मीदवारी पर कोई फैसला लिया जाएगा.