तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी सोमवार शाम केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के अलावा अपने पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगी. इसमें उनके द्वारा राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी का रुख स्पष्ट किए जाने की उम्मीद है.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की उम्मीदवारी के लिए जोर डाल रहीं ममता द्वारा जुलाई में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट किए जाने की संभावना है.
यह पूछे जाने पर कि क्या तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के दौरान अनुपस्थित रहेगी, पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव एवं रेलमंत्री मुकुल राय ने कहा, ‘‘सवाल ही नहीं उठता. ममता ने अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है.’
उनसे जब यह पूछा गया कि क्या तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं विधायक मुद्दे पर ममता के रुख से खफा हैं, राय ने कहा कि यह ‘झूठ’ है और पार्टी में कोई मतभेद नहीं हैं.
राय ने कहा, ‘इस मामले में समूची पार्टी मजबूती से ममता के साथ है.’
उन्होंने कहा कि कलाम राष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं.