scorecardresearch
 

राष्ट्रपति चुनावः पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ ममता बनर्जी की बैठक

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी सोमवार शाम केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के अलावा अपने पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगी. इसमें उनके द्वारा राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी का रुख स्पष्ट किए जाने की उम्मीद है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी सोमवार शाम केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के अलावा अपने पार्टी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगी. इसमें उनके द्वारा राष्ट्रपति चुनाव पर पार्टी का रुख स्पष्ट किए जाने की उम्मीद है.

Advertisement

पार्टी सूत्रों ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की उम्मीदवारी के लिए जोर डाल रहीं ममता द्वारा जुलाई में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पार्टी का रुख स्पष्ट किए जाने की संभावना है.

यह पूछे जाने पर कि क्या तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के दौरान अनुपस्थित रहेगी, पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव एवं रेलमंत्री मुकुल राय ने कहा, ‘‘सवाल ही नहीं उठता. ममता ने अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है.’

उनसे जब यह पूछा गया कि क्या तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं विधायक मुद्दे पर ममता के रुख से खफा हैं, राय ने कहा कि यह ‘झूठ’ है और पार्टी में कोई मतभेद नहीं हैं.

राय ने कहा, ‘इस मामले में समूची पार्टी मजबूती से ममता के साथ है.’

उन्होंने कहा कि कलाम राष्ट्रपति पद के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति हैं.

Advertisement
Advertisement