राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए की ओर से उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को प्रणब मुखर्जी के खिलाफ दायर एक जनहित याचिका खारिज कर दी.
याचिका में केंद्र सरकार को यह निर्देश देने की मांग की गई थी कि वह प्रणब मुखर्जी के खिलाफ इस बात की जांच कराए कि उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले ही वोट के लिए प्रचार शुरू कर दिया था.