राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बने ममता बनर्जी और मुलायम सिंह यादव के गठबंधन में दरार पैदा हो गई है. समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने साफ कर दिया है कि ए पीजे अब्दुल कलाम सपा नहीं, ममता बनर्जी की पहली पसंद हैं.
मुलायम सिंह के भाई रामगोपाल यादव ने कहा कि उनकी पार्टी मध्यावधि चुनाव नहीं चाहती, लेकिन यूपीए सरकार में भी शामिल नहीं होगी.
रामगोपाल यादव ने कहा, 'सरकार को बाहर से समर्थन देते रहेंगे.'
हालांकि तृणमल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी ने कोलकाता रवाना होने से पहले कहा कि कलाम, सपा और तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.
इसके साथ ममता बनर्जी ने सभी राजनीतिक दलों से कलाम का समर्थन करने को कहा. राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर सपा के साथ की बात पर ममता ने कहा कि सपा भी कलाम को समर्थन देने पर दृढ़ है.