राष्ट्रपति पद के चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका रखने वाली समाजवादी पार्टी ने अपना पत्ता नहीं खोला लेकिन संप्रग को साफ संदेश दिया कि वह यह नहीं मान बैठे की सपा उसे आंख बंद कर समर्थन करेगी.
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा के बाद उनकी पार्टी अपना रुख स्पष्ट करेगी.
पार्टी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद सपा प्रमुख ने कहा, ‘राष्ट्रपति पद के चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है. अभी कोई उम्मीदवार सामने नहीं है. हम उम्मीदवार की योग्यता के आधार पर समर्थन का फैसला करेंगे.’
यह पूछे जाने पर कि उनकी पार्टी वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन करेगी तो उन्होंने कहा कि इस पर न तो उन्होंने किसी से संपर्क नहीं किया है ओर न ही उनसे किसी ने सपंर्क किया है.
मुलायम ने कहा, ‘हमारी पार्टी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. जब चुनाव का एलान हो जाएगा तब संसदीय बोर्ड इस मामले पर फैसला करेगा.