पहली बार सेना प्रमुख और सरकार के बीच तनातनी पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने प्रतिक्रिया दी है. एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में राष्ट्रपति ने कहा कि जो कुछ हुआ, वो नहीं होना चाहिए था और उसे बेहतर तरीके से सुलझाया जा सकता था.
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पुणे में घर विवाद को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का दुख होता है और चिंता भी होती है कि लोग बिना हकीकत की जांच किए ही नतीजे तक पहुंच जाते हैं.
राष्ट्रपति ने इंटरव्यू में विदेश यात्रा को लेकर उठे विवाद पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति की विदेश यात्राएं देश की विदेश नीति का हिस्सा होती हैं और उन्हें सरकार तय करती है.
अगले राष्ट्रपति में क्या खूबियां होनी चाहिए, इंटरव्यू में राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने इस सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मानसिक शांति जरूरी है, ताकि कठिन हालातों से निपटा जा सके.