पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि उनकी पार्टी सत्तारुढ़ संप्रग (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम घोषित किए जाने के बाद ही इस मुद्दे पर अपनी नीति स्पष्ट करेगी.
शाहनवाज हुसैन ने संवाददाताओं से कहा कि इस बार के राष्ट्रपति चुनाव ‘दिलचस्प’ होंगे और ऐसा जरूरी नहीं कि सत्ताधारी पार्टी का उम्मीदवार ही जीते.
इस पद के लिए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘पहले कांग्रेस पार्टी को इस पर के उम्मीदवार का नाम घोषित करने दीजिए, तभी हमारी पार्टी अपनी नीति स्पष्ट करेगी.’