राष्ट्रपति चुनाव पर बीजेपी ने सख्त तेवर अख्तियार कर लिया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सुषमा स्वराज के विचार पार्टी के विचार हैं और इस मामले में जल्द ही एनडीए की बैठक बुलाई जानी चाहिए.
मामले पर बीजेपी की बैठक में शरद यादव के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई गई. बैठक में यह फैसला किया गया कि शरद यादव को एनडीए की बैठक बुलाने को कहा जाएगा.
गौरतलब है कि जदयू अध्यक्ष और राजग संयोजक शरद यादव ने कहा था, ‘सुषमा स्वराज ने जो कुछ भी कहा है, यह बीजेपी की राय है. यह हमारी पार्टी की राय नहीं है.’
शरद यादव विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के उस बयान के बारे में सवाल पर प्रतिक्रिया जता रहे थे, जिसमें सुषमा ने कहा था कि बीजेपी वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी या कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए पेश किये जाने वाले किसी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी.
सुषमा स्वराज ने यह भी कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी जैसे दल इस पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम को आगे बढ़ाते हैं, तो उन्हें समर्थन करने के विचार के प्रति पार्टी का विकल्प खुला है.
शरद यादव ने कहा था कि राजग ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के किसी नाम पर चर्चा नहीं की हैं. जब भी इस तरह की चर्चा होगी जदयू अपनी राय रखेगी. सुषमा स्वराज ने अपनी पार्टी की राय रखी है.