scorecardresearch
 

PM ने कहा, आपकी कमी खलेगी प्रणबदा

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी सहित कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने प्रणब मुखर्जी को संप्रग का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने के लिए बधाई दी.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी सहित कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने प्रणब मुखर्जी को संप्रग का राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने के लिए बधाई दी.

Advertisement

कार्यसमिति की बैठक में कुछ भावनात्मक क्षण भी देखने को मिले. सदस्यों ने प्रणब से कहा कि उनकी कमी खलेगी. प्रणब ने पार्टी को सहयोग और राष्ट्रपति पद के लिए मनोनीत करने के लिए धन्यवाद दिया.

प्रधानमंत्री, सोनिया और रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने पार्टी में प्रणव के योगदान के लिए उनकी सराहना की. उसके बाद प्रणब ने कार्यसमिति की बैठक में समापन भाषण दिया, जो उन्हें विदाई देने के मकसद से बुलायी गयी थी. प्रणब ने कार्यसमिति के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद करते हुए कहा कि वह 1982 से इसके सदस्य हैं.

प्रणब के वित्त मंत्री पद से 26 जून को इस्तीफा दे सकते हैं. वह कार्यसमिति या पार्टी के किसी अन्य पद से भी नहीं हटे हैं. पार्टी सूत्रों ने बताया कि वह ऐसा बाद में कर सकते हैं. प्रणब के 28 जून को राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन करने की उम्मीद है.

Advertisement

कार्यसमिति की बैठक में मिठाई वितरण हुआ और 76 वर्षीय प्रणब को राष्ट्रपति भवन में बेहतरीन पारी खेलने के लिए शुभकामनाएं दी गयीं.

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और फिरोजाबाद से सांसद राज बब्बर कार्यसमिति की बैठक में अनुपस्थित थे.

सिंह ने बैठक में अनुपस्थिति को लेकर मीडिया में लगायी जा रही अटकलों का खंडन किया. उन्होंने कहा कि वह एक निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए मध्य प्रदेश में हैं. उन्होंने इस बारे में पार्टी नेतृत्व को सूचित कर दिया था.

Advertisement
Advertisement