राष्ट्रपति चुनाव के लिए पीए संगमा की उम्मीदवारी के लिए प्रचार तेज करते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह, वाम दलों के नेताओं समेत कई गैर कांग्रेसी नेताओं से बात की.
वही राकांपा नेता शरद पवार ने संगमा की उम्मीदवारी को लेकर कहा कि उनकी पार्टी संप्रग के ‘सामूहिक निर्णय’ को मानेगी. पवार ने कहा, ‘हम संप्रग के घटक दल हैं और हम उसी के सामूहिक निर्णय को मानेंगे.’
जयललिता और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संगमा की उम्मीदवारी के लिए उनका नाम आगे किया है. जयललिता ने रविवार को आडवाणी और मुलायम सिंह के अलावा माकपा के महासचिव प्रकाश करात, भाकपा के नेता एबी वर्धन, तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से बात की. अन्नाद्रमुक ने अपने एक बयान में यह जानकारी दी.
बयान के अनुसार जयललिता ने संगमा के लिए समर्थन जुटाने की प्रक्रिया तेज करते हुए इन नेताओं से पूर्वोत्तर के आदिवासी समुदाय के इस नेता के लिए समर्थन मांगा और कहा कि संगमा के पास राष्ट्रपति बनने के लिए सभी योग्यताएं हैं. जयललिता और पटनायक ने आपसी समन्वय से 17 मई को संगमा के समर्थन की घोषणा की थी.
उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी के नाम राष्ट्रपति पद के लिए सबसे ऊपर चल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक आधिकारिक रूप से इस पर कुछ नहीं कहा है.
कांग्रेस राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर आम सहमति बनाने के लिए अपने सहयोगी दलों से बात कर रही है और भाजपा भी इस साल जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए राजग दलों के बीच आम सहमति बनाने की कोशिश कर रही है.
भाजपा सूत्रों ने दिल्ली में कहा कि जयललिता ने राष्ट्रपति पद के लिए संगमा की उम्मीदवारी के समर्थन के लिए दोपहर में आडवाणी को फोन किया था. आडवाणी ने जयललिता से कहा कि वह इस मुद्दे पर पार्टी में चर्चा करेंगे और फिर रुख तय करेंगे.
भाजपा और राजग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी तक किसी भी उम्मीदवार के नाम को लेकर अपना रूख तय नहीं किया है. मुंबई में 24 और 25 मई को होने वाली भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद राजग दलों की बैठक होने की संभावना है.
भाजपा ने हालांकि स्पष्ट किया है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी. वहीं तिरूचिरापल्ली में लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति पद के लिए संप्रग उम्मीदवार का समर्थन करेगी.
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा की उम्मीदवारी के समर्थन को लेकर सवाल पूछे जाने पर पासवान ने कहा, ‘सब हमारे मित्र हैं, लेकिन हम केवल संप्रग के उम्मीदवार को अपना समर्थन देंगे.’