scorecardresearch
 

समर्थन जुटाने ओडिशा पहुंचे संगमा

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी.ए. संगमा 19 जुलाई के चुनाव के लिए समर्थन जुटाने रविवार को ओडिशा पहुंचे. बीजू जनता दल (बीजेडी) के मुख्य सचेतक रबि नारायण पाणी और उपमुख्य सचेतक अरुण साहू ने अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर संगमा की अगवानी की.

Advertisement
X
पी.ए. संगमा
पी.ए. संगमा

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी.ए. संगमा 19 जुलाई के चुनाव के लिए समर्थन जुटाने रविवार को ओडिशा पहुंचे. बीजू जनता दल (बीजेडी) के मुख्य सचेतक रबि नारायण पाणी और उपमुख्य सचेतक अरुण साहू ने अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर संगमा की अगवानी की.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भले ही संगमा का समर्थन कर रही है, लेकिन उसके नेता हवाई अड्डे पर नहीं दिखाई दिए. हवाई अड्डे से संगमा सीधे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मिलने चले गए. पटनायक ने मई में ही संगमा की उम्मीदवारी का समर्थन किया था.

147 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी बीजेडी के 108 सदस्य हैं. लोकसभा में पार्टी के 14 सदस्य और राज्यसभा में 7 सदस्य हैं. वहीं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के राष्ट्रपति उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी ने 11 जुलाई को ही राज्य का दौरा किया था.

Advertisement
Advertisement