प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वह पाकिस्तान जाने के इच्छुक हैं लेकिन तभी, जब 'उचित माहौल' बनाया जाएगा.
तेहरान में आयोजित गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद स्वदेश लौट रहे मनमोहन सिंह ने कहा कि मैं पाकिस्तान जाने को बेहद इच्छुक हूं और मैं न्योता देने के लिए राष्ट्रपति (आसिफ अली) जरदारी का आभारी हूं लेकिन मैंने यह भी जिक्र किया कि हमें उचित माहौल बनाना होगा.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का कहना है कि वह भारत के खिलाफ आतंकवादी साजिश रचने वालों पर हर संभव कार्रवाई कर रहा है. 26/11 षडयंत्रकारियों पर आरोप तय करना ऐसे जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की पाकिस्तान की ईमानदारी की महत्वपूर्ण परीक्षा है. जरदारी और रहमान मलिक (वहां के गृह मंत्री) ने कहा कि वे अदालती प्रक्रिया की जटिलताओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने यह उम्मीद भी जताई कि दोनों देशों के विदेश मंत्री अगले महीने होने वाली उनकी बैठक में शायद मेरे उद्देश्यपूर्ण पाकिस्तान दौरे की संभावना तलाश पाएं.
जरदारी ने गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन के इतर गुरुवार शाम मुलाकात में मनमोहन सिंह को निमंत्रण दिया था. इससे पहले अप्रैल में नई दिल्ली आने पर भी जरदारी ने उन्हें निमंत्रण दिया था.
मनमोहन सिंह ने उनसे कहा था कि वह पाकिस्तान जाने के इच्छुक हैं लेकिन उनका देश पहले 26/11 के मुम्बई हमले के षड्यंत्रकारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे जिससे दोनों देशों के बीच विश्वास कायम होगा.