प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 12000 करोड़ रूपये की लागत वाली हैदराबाद मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखने के लिए चार फरवरी को हैदराबाद आएंगे.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बी सत्यनारायण ने कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में समन्वय समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री इस मौके पर कुछ युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे जिन्हें ‘युवा किरानालू’ कार्यक्रम के तहत निजी नौकरियों में लगाया गया है.
सत्यनारायण ने कहा कि आजाद लड़कियों के लिए ‘सब्सिडाइज्ड सैनिटरी नैपकिंस’ योजना का प्रचार करना चाहते हैं.