पहले अच्छे दोस्त, फिर तकरार, फिर दुश्मनी और एक बार फिर से दोस्त. बिल्कुल फिल्मी होती है बॉलीवुड स्टारों की जिंदगी. कुछ ऐसा ही हुआ है करन जोहर और प्रियंका चोपड़ा के बीच.
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सूत्रों की माने तो करन जोहर और प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर दोस्ती के रास्ते पर लौट रहे हैं.
करन जोहर 25 मई 2012 को 40 वर्ष को हो गए. लेकिन उनकी बर्थडे से पहले बर्थडे पार्टी ने ज्यादा सूर्खियां बटोरी. कारण थी प्रियंका चोपड़ा को निमंत्रण न मिलने खबर. लेकिन करन जोहर ने इन खबरों को अफवाह करार देते हुए कहा कि प्रियंका चोपड़ा हमेशा से ही मेरी गिस्ट लिस्ट में थीं.
एक निजी अखबार को दिए इंटरव्यू में करन जोहर ने कहा, 'किसने कहा कि प्रियंका चोपड़ा को मेरी पार्टी में निमंत्रित नहीं किया गया था. मैंने ऐसी बात कभी नहीं कही. वे हमेशा से मेरी गेस्ट लिस्ट में थीं. प्रियंका चोपड़ा के साथ मेरा बेहतरीन व्यवसायिक रिश्ता है.'
गौरतलब है कि एक अखबार में प्रियंका की दोस्त के हवले से खबर छपी थी कि फिल्म इंडस्ट्री का एक नामी डायरेक्टर प्रोड्यूसर जो किसी का भी करियर बना या बिगाड़ सकता है प्रियंका के पीठ पीछे उसकी बुराई करने में लगा है.
इसी खबर से आग बबूला करन जोहर ने ट्वीट कर दिया कि अपनी पीआर एजेंसी की मदद से अखबार में खबर छपवाना और तथाकथित दोस्त का सहारा लेना ये सब कोई कायर और कमजोर ही करेगा. कुछ लोगो को जागने की जरूरत है. सच्चाई से सामना करो इससे पहले कि बहुत देर हो जाए. बड़े हो जाओ और अच्छाई के साथ पंगा मत लो.
इस घटनाक्रम के बाद दोनों के बीच रिश्ते में खटास आ गई थी.