scorecardresearch
 

सबसे प्यारी है 'झिलमिल' की भूमिका: प्रियंका

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आने वाली फिल्म 'बर्फी' में ऑटिज्म पीड़ित लड़की का किरदार निभा रही हैं. उनका कहना है कि यह उनके द्वारा निभाया गया अब तक का सबसे प्यारा किरदार है.

Advertisement
X

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आने वाली फिल्म 'बर्फी' में ऑटिज्म पीड़ित लड़की का किरदार निभा रही हैं. उनका कहना है कि यह उनके द्वारा निभाया गया अब तक का सबसे प्यारा किरदार है.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मैं समझती थी कि झिलमिल का किरदार मुश्किल होगा, लेकिन अब यह भूमिका मेरे दिल को छू गई है.'

प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को फिल्म की प्रथम झलकियों के प्रदर्शन के मौके पर संवाददाताओं को बताया, 'यह बहुत विशेष भूमिका है और मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आएगी. यह मेरा अब तक का सबसे प्यारा किरदार है.'

अनुराग बसु के निर्देशन में बनी 'बर्फी' में प्रियंका अभिनेता रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. रणबीर फिल्म में मर्फी नाम के एक बहरे और गूंगे लड़के की भूमिका में हैं. अभिनेत्री ने कहा कि फिल्म का उद्देश्य उस मिथक को दूर करना है, जिसके अनुसार अक्षम लोग अंधकार और निराशा भरा जीवन जीते हैं.

इस फिल्म में प्रियंका और रणबीर दूसरी बार एक-साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों 'अंजाना अंजानी' में एक-साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement

प्रियंका को फिल्म में रणबीर की भूमिका भी बहुत ही आकर्षक लगी और उनका कहना है, 'वह आपको फिल्म में हसांएगा और आप उसके जैसा बनाना चाहेंगे.'

'फैशन' और 'सात खून माफ' जैसी फिल्मों में अपने काम से प्रभावित करने वाली प्रियंका बहुत आसानी से अलग-अलग भूमिकाएं निभा लेती हैं. साथ ही वह विभिन्न प्रकार की भूमिका हासिल करने के मामले में भी खुद को भाग्यशाली मानती हैं.

Advertisement
Advertisement