आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि प्रियंका चोपड़ा के परिसरों पर छापेमारी में बिना हिसाब-किताब की छह करोड़ रूपये मूल्य की संपत्ति उजागर हुई.
आयकर अधिकारी ने बताया, ‘‘प्राथमिक रूप से हमने जो छानबीन की, हमें छह करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति मिली, जिसका हिसाब-किताब नहीं है.’’ बहरहाल, अधिकारी ने बिना हिसाब किताब की संपत्ति का कोई ब्योरा नहीं दिया.
उन्होंने कहा, ‘‘बिना हिसाब किताब की संपत्ति विभिन्न रूपों में है और हम उसका अब भी अध्ययन कर रहे हैं.’’ इस बीच, आयकर महानिदेशक (छानबीन) बी. पी. गौर ने घटनाक्रम की पुष्टि की.
आयकर अधिकारियों ने सोमवार को अदाकारा प्रियंका चौपड़ा और कैटरीना कैफ तथा फैशन फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर के परिसरों पर छापे मारे थे. उन्होंने टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी मैट्रिक्स और ब्लिंग के परिसरों पर भी छापे मारे थे. आयकर विभाग ने प्रियंका के साथ ही उनके सेक्रेटरी चांद मिश्रा के परिसरों पर भी छापे मारे थे.