scorecardresearch
 

जानें जरदारी के भारत दौरे की खास बातें...

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपनी एक दिन की निजी यात्रा पर रविवार दोपहर भारत पहुंच रहे हैं. आसिफ अली जरदारी और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच बातचीत पर दोनों पड़ोसी मुल्‍कों के देशवासियों की निगाहें टिकी हुई हैं. देखिए क्‍या है भारत में जरदारी का कार्यक्रम:

Advertisement
X
आसिफ अली जरदारी
आसिफ अली जरदारी

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी अपनी एक दिन की निजी यात्रा पर रविवार दोपहर भारत पहुंच रहे हैं. आसिफ अली जरदारी और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच बातचीत पर दोनों पड़ोसी मुल्‍कों के देशवासियों की निगाहें टिकी हुई हैं. देखिए क्‍या है भारत में जरदारी का कार्यक्रम:

Advertisement

11.30 AM: जरदारी अपने विशेष विमान से नई दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसके बाद वे हवाईअड्डे से सीधे 7 रेस कोर्स स्थित प्रधानमंत्री के सरकारी आवास जाएंगे. बातचीत के बाद जरदारी शिष्टमंडल के साथ भोज में शामिल होंगे.

2.30 PM: नई दिल्‍ली में विदेश सचिव की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस.

4.10 PM: जयपुर से एक हेलीकॉप्टर के जरिए जरदारी ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने जाएंगे.

जरदारी के दौरे की खास बातें...
-जरदारी के साथ आंतरिक मंत्री रहमान मलिक, विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी, राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्लाह बाबर और राष्ट्रपति कार्यालय के अधिकारी भी होंगे.

-शिष्टमंडल में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी भी अपने पिता के साथ होंगे.

-उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे और दोनों युवा नेता आपस में बातचीत कर सकते हैं.

Advertisement

-राष्ट्रपति जरदारी की अगवानी के लिए सरकार ने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल को नामित किया है.

-जरदारी अजमेर रवाना होने से पहले मनमोहन सिंह को अपने देश आने का न्योता देंगे.
-अजमेर में ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के प्रभारियों ने जरदारी को भेंट देने की खास तैयारी की है.

-मनमोहन-जरदारी के बीच कश्मीर व आतंकवाद सहित सभी मुद्दों पर चर्चा संभव.

-जरदारी के साथ 40 से अधिक सदस्यों का एक शिष्टमंडल भी भारत आ रहा है.

-नई दिल्ली में जरदारी की सुरक्षा में करीब 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात.

-प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सरकारी आवास तक के 25 किलोमोटर लम्बे मार्ग की ऊंची इमारतों पर विशेष बलों को तैनात किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement