रूस में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिखाइल प्रोकोरोव ने कहा है कि प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन व सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच गतिरोध गृह युद्ध में तब्दील हो सकता है.
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक पुतिन की उपलब्धियों को स्वीकार करते हुए प्रोकोरोव ने कहा, 'मैं पुतिन के साथ रूस के लिए हूं लेकिन रूस के लिए पुतिन के इस्तीफे की मांग कर रहे लेखक बोरिस एकुनिन व ब्लॉगर एलेक्सी नेवेल्नी के साथ भी हूं.'
उन्होंने जर्मन साप्ताहिक 'डेर स्पीगल' को दिए एक साक्षात्कार में कहा, 'यदि विरोधी दल एक-दूसरे की ओर सुलह के कदम बढ़ाने में असफल रहते हैं तो गृह युद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है.' राष्ट्रपति चुनाव में प्रोकोरोव, पुतिन व तीन अन्य उम्मीदवारों के खिलाफ खड़े होंगे.
आगामी चार मार्च को राष्ट्रपति चुनाव होना है. दिसम्बर में पुतिन की पार्टी युनाइटेड रशिया के संसदीय चुनाव जीतने के बाद से ही उनका विरोध हो रहा है.