सोने पर आयात शुल्क बढ़ाए जाने और गैर ब्रांडेड आभूषणों पर उत्पादन शुल्क लगाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल वापस ले ली है.
व्यापारियों ने वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करने के बाद यह कदम उठाया. इससे पहले यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सर्राफा व्यापारियों को आश्वासन दिया कि सरकार मामले पर गौर करेगी.
सर्राफा व्यापारियों ने सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान मांग की कि बढ़ी एक्साइज ड्यूटी को वापस लेने का लिखित आश्वासन दिया जाए.
दूसरी ओर सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल के बीच कांग्रेस ने सरकार से मांग की कि वह स्वर्णकारों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्ण तरीके से विचार करे.
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव व पार्टी के मीडिया प्रभारी जनार्दन द्विवेदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने सरकार से सुनारों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्ण तरीके से विचार करने को कहा है.’ द्विवेदी का बयान स्वर्णकार प्रतिनिधिमंडल की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ होने वाली बैठक से ठीक पहले आया.