scorecardresearch
 

पुणे में सिरफिरे बस ड्राइवर मे 34 गाड़ियों को मारी टक्कर, 10 मरे

महाराष्‍ट्र के पुणे में एक भयानक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग जख्‍मी हो गए.

Advertisement
X
पुणे में सड़क हादसा
पुणे में सड़क हादसा

महाराष्‍ट्र के पुणे में एक भयानक सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग जख्‍मी हो गए.

Advertisement

पुणे में एक बस ड्राइवर ने करीब 40 गाडि़यों को टक्‍कर मार दी, जिससे बेहद गंभीर हादसा हुआ. दुर्घटना के बाद बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादसे में घायल लोगों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

पुणे में भीड़-भाड़ वाली एक सड़क पर एक बस चालक की मनोदशा हिंसक हो गई और सुबह उसने सामने से आ रहे सभी वाहनों को टक्कर मार दी.

शहर के बीचोंबीच स्थित स्वर्गते इलाके लिए बुधवार एक बुरे दिन जैसा था. महाराष्ट्र राज्य निगम की एक बस पुणे-सोलापुर मार्ग पर गलत दिशा से आ रही थी और उसने सामने से आ रहे सभी वाहनों को टक्कर मार दी तथा पैदल चल रहे लोगों को घायल कर दिया.

पुलिस ने बताया कि करीब आधे घंटे तक बस चालक संतोष माणे (30) का पीछा करने के बाद उसे शहर के नीलायम थियेटर के पास गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक बस चालक मानसिक रूप से परेशान था. इस बारे में कुछ टिप्पणी कहना अभी जल्दबाजी होगी.

एडीजी (कानून व्यवस्था) सतपाल सिंह ने बताया, ‘इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायल हो गए.’ स्वर्गते बस टर्मिनस के अधिकारियों ने बताया कि वे इस घटना की जांच कर रहे हैं. इस बस के सतारा के लिए रवाना होने का कार्यक्रम था.

पुणे के महापौर मोहनसिंह राजपाल ने घटनास्थल की यात्रा कर गुस्साए नागरकों से शांति बनाए रखने की अपील की.

पुणे पुलिस आयुक्त मीरन बोरवांकर ने कहा कि माणे ड्यूटी के लिए अधिकृत बस चालक था और वह सतारा जाने वाली निगम की बस चालक की सीट पर तय कार्यक्रम के मुताबिक बैठा था.

उन्होंने कहा, ‘बस पर चढ़ने बाद उसकी मनोदशा हिंसक हो गई. वह वाहनों और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मारने लगा. वह एक खतरनाक ‘मूड’ में था.’

मीरन ने बताया कि चालक ने सुबह आठ बजकर 15 मिनट पर बस को स्टार्ट किया, उस वक्त स्कूल बसों की आवाजाही का वक्त होता है. उन्होंने बताया कि चालक निलंबित नहीं था और उसने अपनी नियमित ड्यूटी मंगलवार शाम साढ़े सात बजे ही खत्म की थी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके से जान बचाकर भाग रहे कई लोगों को बस चालक ने टक्कर मार दी.

Advertisement
Advertisement