scorecardresearch
 

एक पर्स जिससे होगा आपका फोन चार्ज

अभी तक आपको अपना फोन चार्ज करने के लिए चार्जर और प्लग की जरूरत होती थी लेकिन अब एक ऐसा पर्स आया है जो आपको मोबाइल फोन को चार्ज कर सकता है.

Advertisement
X
मोबाइल फोन
मोबाइल फोन

अभी तक आपको अपना फोन चार्ज करने के लिए चार्जर और प्लग की जरूरत होती थी लेकिन अब एक ऐसा पर्स आया है जो आपको मोबाइल फोन को चार्ज कर सकता है.

Advertisement

इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन को बस एक छोटे और सुन्दर बैग में डालना होगा और वह चार्ज होना शुरू हो जाएगा. यानी पर्स साथ रखने पर आपके फोन की बैटरी कभी खत्म नहीं होगी.

शिकागो की 27 वर्षीय उद्यमी लिज ओर्मसर सालचेडो ने इस ‘एवरपर्स’ को बनाया है जो आपके फोन को कहीं भी चार्ज कर सकता है.

लिज ने न्यूयॉर्क डेली न्यूज से कहा है कि अकसर मेरा फोन पूरे दिन चार्ज नहीं रहता था. यह मेरे लिए बहुत बड़ी परेशानी बन गयी थी इसलिए मैं इसका हल खोज रही थी.

यह उपकरण एक छोटे से बैग के भीतरी हिस्से में फिट रहता है और जैसे ही आप अपना फोन अंदर डालते हैं वह चार्ज होना शुरू हो जाता है.

फिलहाल आप 129 और 159 डॉलर में एवरपर्स खरीद सकते हैं. अभी इस पर्स की मदद से आईफोन 4, 4एस और 5 तथा सैमसंग गैलेक्सी एस3 को चार्ज किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement