रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत और चीन को अपनी विदेश नीति की प्राथमिकताओं की सूची में शामिल किया है. पुतिन ने दोनों उभरती हुई शक्तियों के साथ सहयोग बढ़ाने की बात कही है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पुतिन ने यहां रूसी राजनयिकों व राजदूतों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चीन के साथ रणनीतिक व व्यवहारिक बातचीत बहुत महत्वपूर्ण है.
पुतिन ने कहा, 'हमें चीनी सहयोगियों के साथ सभी प्रकार का सहयोग बढ़ाने पर सावधानीपूर्वक ध्यान देना चाहिए. इसमें अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर हमारी प्रतिक्रियाओं व कार्यवाहियों में भी सामंजस्य होना चाहिए.' रूस राजनीतिक महत्व प्राप्त कर रहे उभरते हुए अन्य एशियाई देशों के साथ भी सहयोग चाहता है.
पुतिन ने कहा कि सबसे पहले तो हम लम्बे समय से हमारे सहयोगी रहे भारत के साथ रिश्ते मजबूत करना चाहते हैं. पुतिन ने कहा कि पूर्व में रूस ने लातिन अमेरिकी व अफ्रीकी देशों के साथ अच्छे सम्बंध पर विशेष ध्यान नहीं दिया है लेकिन अब वह अपने उन सहयोगियों के साथ भी मजबूत रिश्ते चाहता है.