रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन रविवार शाम दक्षिणी शहर क्रिमस्क पहुंचे, जहां मूसलाधार बारिश से आई बाढ़ में भारी तबाही हुई है. पुतिन ने इस दौरान यहां के स्थानीय निवासियों से मुलाकात की. सात जुलाई को दक्षिणी रूस के तीन शहरों को अपनी चपेट में लेने वाली इस बाढ़ में कम से कम 171 लोगों की मौत हो गई और सात हजार घर बाढ़ में डूब गए. बाढ़ के कारण गैस, बिजली और जल आपूर्ति के साथ-साथ सड़क और रेल के सम्पर्क को भी भारी नुकसान हुआ है.
क्रिमस्क शहर में ज्यादातर मौतें हुईं हैं और यहां बाढ़ से 13 सौ से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. मूसलाधार बारिश से पर्वतीय नदियों में आई बाढ़ की वजह से आई इस आपदा में स्थानीय लोग प्रभावित हुए, खासकर क्रिमस्क शहर में, जहां सबसे ज्यादा मौतें और क्षति होने की खबर है.
कई निवासियों ने दावा किया है कि उन्हें इस आपदा के बारे में कोई चेतावनी नहीं मिली थी. जिला प्रशासन ने कहा है कि उसने स्थानीय टेलीवीजन पर एक संक्षिप्त खबर चलवाई थी और साथ ही लोगों को संदेश भी भेजे थे. लेकिन बाढ़ से पहले बिजली चली गई, जिससे टेलीवीजन बंद हो गया और ज्यादातर संदेश भी काफी देर से लोगों को मिल पाए.