scorecardresearch
 

रूसी राष्ट्रपति चुनाव में जीते ब्लादिमीर पुतिन

रूस के लोकप्रिय नेता ब्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत का दावा किया है, हालांकि विपक्षी चुनाव परिणाम पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

Advertisement
X
ब्लादिमीर पुतिन
ब्लादिमीर पुतिन

Advertisement

रूस के लोकप्रिय नेता ब्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत का दावा किया है, हालांकि विपक्षी चुनाव परिणाम पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

दो बार राष्ट्रपति रह चुके पुतिन ने कहा, ‘मैंने आपसे वादा किया था कि हम जीतेंगे और अब हम जीत गए हैं. रूस की बढ़े शान.’ जीत का एलान करते वक्त रूस का यह कद्दावर नेता काफी भावुक हो गया और उसकी आंखे भर आईं.

उन्होंने कहा, ‘हमें एक खुले और निष्पक्ष लड़ाई में जीत मिली है. हमने साबित किया है कि कोई हम पर दबाव नहीं बना सकता.’ रूस के केंद्रीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक 59 साल के पुतिन को चुनाव में लगभग 64 फीसदी मत हासिल हुए हैं.

निर्वाचन आयोग के प्रमुख व्लादिमीर चुरोव ने कहा, ‘शुरुआती नतीजों से ही पता चल गया कि व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति चुने गए हैं.’ पुतिन के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी गेनेडी जिउगानोव काफी पीछे रह गए हैं. उन्हें सिर्फ 17.17 फीसदी मत मिले हैं. पुतिन ने क्रेमलिन के बाहर खड़े हजारों लोगों को संबोधित करते हुए अपनी जीत का एलान किया.

Advertisement

पुतिन के विरोधियों ने शिकायत की है कि चुनावों में धांधली हुई है और उन्होंने नतीजों को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है. ‘आर्गनाइजेशन फॉर सेक्योरिटी एंड को-ऑपरेशन इन यूरोप’ (ओएससीई) के पर्यवेक्षकों ने भी रूस के विपक्ष के आरोप को समर्थन देते हुए कहा है कि चुनाव प्रचार का पूरा अभियान पुतिन के पक्ष में चलाया गया.

बड़ी जीत मिलने के साथ ही पुतिन मौजूदा राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव के साथ समर्थकों के सामने आए और आभार जताया. देश के कोने-कोने से उनके समर्थक मास्को में क्रेमलिन के बाहर एकत्र हुए थे.

विपक्षी उम्मीदवार जिउगानोव ने कहा, ‘मैं इस चुनाव को निष्पक्ष और सही नहीं मान सकता. मुझे किसी को बधाई देने का कोई कारण नजर नहीं आता.’ उद्योगपति एवं राजनीज्ञि मिखाइल प्रोखोरोव को महज 7.82 फीसदी मत मिले हैं. एक अन्य उम्मीदवार व्लादिमीर झिरिनोवस्की को 6.23 फीसदी मत हासिल हुए हैं.

चीन ने भारी जीत पर पुतिन को बधाई दी है. राष्ट्रपति हू जिंताओ ने पुतिन को बधाई संदेश भेजा है.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियू वेमिन ने कहा, ‘चीन रूस का जनता की पसंद का सम्मान करता है. हम रूस की ओर से अपनी घरेलू स्थिति के मुताबिक विकास का रास्ता अपनाने को समर्थन देते हैं.’ उधर, रूस में एक मतदान केंद्र के बाहर निवस्त्र होकर प्रदर्शन करने वाली यूक्रेन की तीन महिला कार्यकर्ताओं को यहां से निकाला जा सकता है.

Advertisement

राष्ट्रपति चुनाव में रूसी अंतरिक्ष यात्रियों ने किया मतदान

रूस के राष्ट्रपति चुनाव में यहां के तीन अंतरिक्ष यात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से मतदान किया.

‘रशियन मिशन कंट्रोल’ ने कहा कि अंतरिक्ष यात्री एंटन शकापलेरोव, एनातोली इवानिशिन और ओलेग कोनोनेंको ने विशेष संचार प्रणाली के तहत अपने प्रतिनिधि के जरिए मतदान किया. उस वक्त वे हवाई द्वीप के उपर थे.

एजेंसी ने कहा, ‘अंतरिक्ष प्रशिक्षण केंद्र के मीडिया कार्यालय के प्रमुख दमित्रि झुकोव ने तीनों अंतरिक्ष यात्रियों का मत लिया.’ अंतरिक्ष स्टेशन के एक निजी कक्ष से तीनों अंतरिक्ष यात्रियों ने मतदान किया. इस प्रक्रिया पर रूसी निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधियों ने नजर रखी.

Advertisement
Advertisement