रूस के राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित ब्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनका परिवार राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के उनके फैसले से खुश नहीं था.
पुतिन ने कहा, 'वे इससे अधिक खुश नहीं थे.' पुतिन ने हालांकि यह नहीं कहा कि उनके फैसले के बाद उनकी पत्नी और बेटी ने क्या कहा था.
उन्होंने कहा, 'यह एक निजी मामला है. हम इस पर बात नहीं करेंगे.' पुतिन अभी रूस के प्रधानमंत्री हैं. चार मार्च को हुए राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें 63.6 फीसदी मत मिले.
पुतिन की पत्नी ल्यूडमिला इन दिनों मीडिया के सामने नहीं आती हैं. उनकी बेटियां मारिया और येकैटरिना भी मीडिया के सामने नहीं आती हैं.