भारत-म्यांमार सीमा पर रविवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई. यह जानकारी अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने दी है.
भूकंप रविवार तड़के 1.25 बजे भारतीय राज्य नागालैंड की राजधानी, कोहिमा से 43 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण-पूर्व में आया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.5 मापी है.
भूकम्प का केंद्र 6.5 किलोमीटर की गहराई में 25.4 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 94.4 डिग्री पूर्वी अक्षांश पर स्थित था.