आरबीआई ने महंगाई में थोड़ी कमी को देखते हुए लोगों को राहत देने की सोची है. आरबीआई ने मंगलवार को अपनी क्रेडिट पॉलिसी समीक्षा के दौरान सीआरआर में आधा फीसदी की कमी की है.
इस वर्ष अर्थव्यवस्था की विकास दर 8 फीसदी: आरबीआई
जानकारों के मुताबिक इससे बाजार में 32 हजार करोड़ रुपये आएंगे. आरबीआई ने आज की समीक्षा में रेपो रेट और रिर्वस रेपो रेट को जस का तस रहने दिया है.
आरबीआई ने चेक और ड्राफ्ट के नियम में किए बदलाव
बैंक जो नकद राशि रिजर्व बैंक के पास रखते हैं उसे ही सीआरआर या कैश रिजर्व रेशियो कहा जाता है. फिलहाल में सीआरआर 6 फीसदी पर था जिसका मतलब है कि अगर किसी बैंक के 100 रुपये नकदी है तो उसे 6 रुपये रिर्जव बैंक के पास रखना होता है, जो आज के फैसले के बाद घटकर 5.5 रुपये हो गया.
उल्लेखनीय है कि मार्च 2010 से आरबीआई ने 13 बार अपने रेट को बढ़ाया था.