रिजर्व बैंक ने सोमवार को अपनी क्रेडिट पॉलिसी में किसी तरीके का कोई बदलाव नहीं किया है. इसकी घोषणा के बाद सेंसेक्स करीब 150 अंक नीचे लुढ़क गया, जो पहले 150 अंक बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.
रिजर्व बैंक ने रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट को पहले की ही तरह 8 फीसदी पर रहने दिया गया है वहीं सीआरआर में कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है, जो अभी 4.75 प्रतिशत है.
इस फैसले के बाद आम आदमी को भी झटका लगा है, जो सस्ते होम और ऑटो लोन की आस देख रहा था.