भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि घरेलू स्थिति और जोखिमपूर्ण वैश्विक स्थिति के बाद भी देश की वित्तीय प्रणाली मजबूत है.
रिजर्व बैंक ने अपनी वित्तीय स्थायित्व रपट (एफएसआर) में कहा है, 'घरेलू आर्थिक स्थिति और वैश्विक जोखिम जैसे कारणों से स्थायित्व के सामने खतरे बढ़ने के बाद भी देश की वित्तीय प्रणाली मजबूत है.'
रपट में कहा गया कि वित्तीय और बाहरी असंतुलन से घरेलू विकास का खतरा अधिक स्पष्ट होता है. रपट में कहा गया है कि महंगाई का दबाव हालांकि घटा है, लेकिन इसके बढ़ने की सम्भावना बनी हुई है.
रपट में यह भी कहा गया कि बैंक, पूंजी पर्याप्तता स्थिति के कारण ऋण, बाजार और तरलता जोखिमों को बर्दाश्त कर पाने में सक्षम है, और विभिन्न आर्थिक झटकों केा झेल सकता है.