भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि वह द्वितीय नकदी समायोजन सुविधा (एलएएफ) को फिर पेश करेगा, ताकि बैंकिंग प्रणाली में और नकदी डाली जा सके.
केंद्रीय बैंक ने यह कदम नकदी घाटे के 'आरामदायक' स्तर से उपर चले जाने के मद्देनजर उठाया है. उल्लेखनीय है कि बैंकों को उनकी नकदी स्थिति प्रबंधन में मदद के लिए रिजर्व बैंक एलएएफ सुविधा देता है.