कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि संघ और उससे संबंधित संगठनों ने योगगुरु रामदेव और अन्ना हजारे का समर्थन जारी रखा हुआ है और वे उसे यह चुनावों के दौरान भी जारी रखेंगे.
सिंह ने कहा, ‘बाबा रामदेव और अन्ना हजारे को संघ परिवार का समर्थन पूर्व में मिला है और यह मिलना जारी रहेगा. चुनावों के दौरान भी इन लोगों को इसका (संघ) समर्थन जारी रहता है.’
सिंह ने यह टिप्पणी ऐसे दिन आयी है जब रामदेव ने अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा किया.
हजारे के अनशन शुरू करने पर सिंह ने कहा, ‘यदि अरविंद केजरीवाल तथा टीम अन्ना के अन्य लोग अनशन नहीं कर पाये तो बेचारे अन्ना को जबर्दस्ती बैठा दिया गया.’