दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का लगातार चार ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वार्टर फाइनल में उनके करीबी मित्र डेविड फेरर ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके चकनाचूर कर दिया.
सातवीं वरीयता प्राप्त फेरर ने अपने हमवतन स्पेनिश नडाल को 6-4, 6-2, 6-3 से हराया. इस तरह से उनका लगातार चारों ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाला तीसरा खिलाड़ी बनने की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया. अब तक केवल डान बज और राड लीवर ही यह कारनामा कर पाये हैं.
नडाल के घुटने के नीचे की मांसपेशियों में मैच के दूसरे सेट में खिंचाव आ गया जिसके कारण उन्हें मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा. उन्हें आखिर में दो घंटे 33 मिनट तक चले मैच में निराश होकर राड लीवर एरेना छोड़ना पड़ा.
फेरर की अपने करीबी मित्र नडाल पर 15 मैच में यह चौथी जीत है. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला ब्रिटेन के पांचवी वरीय एंडी मर्रे से होगा. मर्रे ने उक्रेन के अलेक्सांद्र डोलगोपोलोव को कड़े मुकाबले में 7-5, 6-3, 6-7, 6-3 से हराया.
फेरर दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. इससे पहले वह 2007 के अमेरिकी ओपन में अंतिम चार तक पहुंचे थे.
उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘यह आसान नहीं था क्योंकि राफेल भला व्यक्ति है, वह चोटिल होने के बावजूद खेल रहा था और हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. वह पहले सेट में चोटिल हो गया था लेकिन मैंने अपना खेल खेला. मैंने काफी संघर्ष किया और कई बार मुकाबला आसान नहीं रहा.
{mospagebreak} नडाल की इस हार से उनका ग्रैंडस्लैम में लगातार 25 मैच जीतने के अभियान पर भी ब्रेक लग गया. इस मामले में रिकार्ड लीवर के नाम पर है जिन्होंने लगातार 29 मैच जीते थे. नडाल पहले सेट में शुरू से जूझते रहे और फेरर ने तीन बार उनकी सर्विस तोड़ी. दूसरे सेट के शुरू में ही नडाल ने फेरर की सर्विस तोड़कर वापसी की कोशिश की. फेरर ने हालांकि उन्हें कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने तीसरे सेट के शुरू में भी नडाल की सर्विस तोड़कर 3-0 की बढ़त बना ली और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
मैच में सात बार नडाल की सर्विस टूटी. इसके अलावा फेरर ने 44 विनर लगाये जबकि नडाल 19 विनर ही लगा पाये.
इससे पहले महिला एकल में किम क्लाइस्टर्स ने पोलैंड की 12वीं वरीय अग्निएस्का रडवांस्का को कड़े मुकाबले में 6-3, 7-6 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. तीसरी वरीय क्लाइस्टर्स का अंतिम चार में मुकाबला दूसरी वरीय रूसी खिलाड़ी वेरा जुएनरेवा से होगा जिन्होंने चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा को 6-2, 6-4 से पराजित किया.
क्लाइस्टर्स आस्ट्रेलियाई ओपन के महिला एकल सेमीफाइनल का सफर तय करने वाली एकमात्र ग्रैंडस्लैम चैम्पियन हैं. एक अन्य सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कैरोलीन वोजनियास्की का सामना चीन की ली ना से होगा. वोजनियाकी ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांसिस्का शिवोनी को 3-6, 6-3, 6-3 से जबकि ली ना ने आंद्रिया पेत्कोविच को 6-2, 6-4 से हराया.