''आप टैक्सी वालों को पीटते हैं. चाहते हैं कि बैंक में नौकरी सिर्फ मराठी करें, लेकिन यह क्यों भूल जाते हैं कि मुंबई में आतंकवादियों से लोहा लेने वालों में यूपी-बिहार के जांबाज़ भी थे.'' वोट के लिए महाराष्ट्र में मराठी झंडा लिए घूमने वालों से राहुल गांधी ने इसी अंदाज में जवाब मांगा है. राहुल आजकल बिहार में हैं.
बिहार में राहुल गांधी सीधे मुद्दे पर आ गए. गया में युवा पीढ़ी ने जिस उत्साह के साथ उनका स्वागत किया, राहुल ने भी देर नहीं लगाई. मराठी अस्मिता के नाम पर फैलाई जा रही नफरत की नीति पर बड़े मज़बूत तर्क के साथ सवाल उछाल दिया.
नौजवानों को कांग्रेस के साथ जोड़ने की कोशिश में जुटे राहुल शिवसेना और एमएनएस के खिलाफ खुलकर बोले, फिर भी उन्हें इन आरोपों का जबाव देना ही होगा कि महाराष्ट्र में कांग्रेस के रहते कैसे बड़े और छोटे ठाकरे अपनी जहरीली सियासत चमकाए जा रहे हैं.